रायसेन। जिले के बरेली अनुविभाग के एसडीएम ब्रजेन्द्र रावत कोरोना महामारी के चलते 17 घंटे काम कर रहे हैं. एसडीएम हमेशा अपने साथ एक बैग रखते हैं जिसमें इम्यूनिटी बढाने बाली औषधि होती है, और वह उस औषधि को लोगों को बांट रहे हैं यह होम्योपैथिक गोलियां है. जिसे तीन दिन में 5-5 की मात्रा में खाना है.
लोगों की इम्यूनिटी शक्ति बढ़ाने के लिए एसडीएम बांट रहे आयुर्वेदिक औषधि - increase immunity power
बरेली एसडीएम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि गोलियों अपने पास रखते हैं. और उसे लोगों में भी बांट रहे हैं ताकि इसे खाकर वह अपनी इम्यूनिटी शक्ति बढ़ा सके.
इम्युनिटी शक्ति बढ़ाने के लिए एसडीएम बांट रहे आयुर्वेदिक औषधि गोली
बरेली sdm अपने कार्यालय सहित जहां भी जाते हैं गोली का वितरण जरूर करते हैं, जिससे लोगों मे जागरूकता आए और इस गोली का सेवन कर अपनी इम्यूनिटी शक्ति बढ़ाकर कोरोना संक्रमण से लड़ने की मदद मिल सके.