रायसेन। जिले के बेगमगंज में एसडीएम ने वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या नगर की सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक साल पहले बनीं सड़कों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की शिकायत विधायक ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में की थी. इस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कही थी.
इसी को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. यहां तक कि एसडीएम ने सीएमओ को ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर उस पर एफआईआर दर्ज कराने की हिदायत दी है.