मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: एसडीएम ने किया सड़कों का निरीक्षण, ठेकेदार को लगाई फटकार - रायसेन के वार्ड क्रमांक 18 में रोड खराब

रायसेन जिले के बेगमगंज में एसडीएम ने सड़कों का निरीक्षण किया, इस दौरान एसडीएम ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ही ठीक करने की हिदायत दी.

Raisen
Raisen

By

Published : Jun 12, 2020, 3:07 PM IST

रायसेन। जिले के बेगमगंज में एसडीएम ने वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या नगर की सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक साल पहले बनीं सड़कों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की शिकायत विधायक ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में की थी. इस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कही थी.

इसी को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. यहां तक कि एसडीएम ने सीएमओ को ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर उस पर एफआईआर दर्ज कराने की हिदायत दी है.

वही वार्डवासियों ने एसडीएम को बताया कि एक साल पहले बनीं सड़क की जगह-जगह से मिट्टी उखड़ गई है, वहीं बारिश हो रही है. इस बारिश में सड़क पूरी तरह से उखड़ जाएगी. नागरिकों ने एसडीएम से जल्द ही इसे ठीक कराने की अपील की है.

इस दौरान एसडीएम ने ठेकेदार को तीन से चार दिन में सड़कों को ठीक करने का समय दिया है. वहीं जिन सड़कों के टेंडर हो गए हैं उन सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है. इस पर ठेकेदार ने भी आश्वासन दिया गया है कि 2 दिन के अंदर सड़क के ऊपर पोर्ट करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details