रायसेन। जिले में कोरोना से बचाव के लिए 97 कोविड केंयर सेंटर बनाए गए हैं. सीएमएचओ डॉक्टर शशि ठाकुर ने सभी एसडीएम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों के संयुक्त रूप से गठित टीम को अपने क्षेत्र के अंतर्गत संचालित कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के लिए कहा है. कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण के बाद किसी भी प्रकार की कमीं होने पर विस्तृत जानकारी के साथ 16 मई तक प्रतिवेदन एसडीएम की टीम के साथ भेजने के लिए कहा गया है. इसी के चलते बरेली एसडीएम ने कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया.
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश घरों में कैद हो गया है. वहीं कोरोना से लोगों को बचाने के लिए कोरोना योद्धा लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.