रायसेन। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सांची विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर बात की. साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
मंत्री प्रभुराम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, राहत राशि प्रदान करने का दिया आश्वासन - Sanchi Assembly Constituency
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने किसानों और ग्रामीणों को हुए नुकसान पर उन्हें राहत राशि उबलब्ध कराई जाएगी.
प्रभुराम चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.
मंत्री ने कहा कि बाढ़ से जिन किसानों और ग्रामीणों का नुकसान हुआ है. उन्हें नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी. प्रभुराम चौधरी ने जिले के अर्जुन नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से जलभराव से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली. जबकि अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.