मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षा मंत्री ने सिंधिया के बयान का किया बचाव, कहा- कांग्रेस कलाबाज पार्टी नहीं - Shahnaz Akhtar Udaipura

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सिंधिया के बयान का बचाव करते हुए कहा कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी के महासचिव हैं, उनकी बात हम मानते हैं. सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है बाकी किसानों का भी माफ किया जाएगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने सिंधिया के बयान का किया बचाव

By

Published : Oct 14, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:46 PM IST

रायसेन।जिले के उदयपुरा में एक सास्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सिंधिया के कर्ज माफी वाले बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कलाबाजी नहीं है, सिंधिया कांग्रेस पार्टी के महासचिव हैं, सब मानते हैं कि किसानो का पूरा कर्जा माफ होना ही चाहिए. सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है बाकी किसानों का भी माफ किया जाएगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने सिंधिया के बयान का किया बचाव

प्रभुराम चौधरी शरद पूर्णिमा के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित एक सास्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम मे गायक शहनाज अख्तर ने सुरों का समा बांध दिया. जिसका वहां पर मौजूद लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल और तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा भी मौजूद रहे.

बता दें कि कर्ज माफी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि वादे के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया है. इससे पहले लक्ष्मण सिंह भी कर्ज माफी को लेकर सरकार पर सवाल उठा चुके हैं.

Last Updated : Oct 14, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details