रायसेन।लंबे समय से EPF (Employees Provident Fund) की राशि और सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिलने पर रविवार को सफाईकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांची के सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका के सामने टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और अपना काम बंद रखा.
नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि हम नियमित कर्मचारी हैं, जो लंबे समय से अपने सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं. लेकिनहर बार हमें आश्वासन दिया जाता है. हमने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक ज्ञापन सौंपा हैं, लेकिन हमें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वहीं हमारे दैनिक वेतन भोगी साथियों का विनियमितीकरण भी नहीं हुआ है. साथी हमारी पीएफ की राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है. हमारे खातों से पीएफ की राशि काटकर कहां जाती है, हमें नहीं मालूम. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.