रायसेन। रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत खोहा के सरपंच श्याम बाई ने सचिव और सहायक सचिव पर आरोप लगाया है कि फर्जी सिग्नेचर कर सचिव और सहायक सचिव दोनों 5 साल से सरकारी राशि निकालते आ रहे हैं. जिसकी उनको कोई जानकारी नहीं है.
सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि निकालने का लगाया आरोप
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत खोहा में आदिवासी महिला सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी सिग्नेचर कर सरकारी राशि निकालने का आरोप लगाया है.
बता दें ग्राम पंचायत खोहा में पहले सचिव हेमेंद्र तिवारी ने फर्जी सिग्नेचर कर खूब राशि निकाली, जब उन पर प्रशासन ने किसी मामले में कार्रवाई की. इसके बाद उन्हे पंचायत के चार्ज से हटा दिया गया. जिसके बाद सहायक सचिव संजीव मीणा को ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और वह भी सरपंच श्याम बाई के फर्जी सिग्नेचर कर अब तक राशि निकाल रहा है.
सरपंच श्याम बाई ने कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि सचिव हेमेंद्र तिवारी, रोजगार सहायक संजीव मीणा ने फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय कार्य स्वीकृत और अन्य दस्तावेज में हेराफेरी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी साइन कर 90 लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे हैं. वहीं इस संबंध में जनपद सीओ सांची से बात की गई, तो उनका कहना है कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच में जो भी पाया जाता है उचित कार्रवाई की जाएगी.