रायसेन। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए पूरे रायसेन जिले में एहतियात बरती जा रही है. जहां नगर परिषद, नगर पालिका और हर सरकारी कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है, तो वहीं जिले के उदयपुरा में गेहूं खरीदी केंद्र को ग्रामीणों के सहयोग से सेनेटाइज किया गया.
गेहूं खरीदी केंद्र को किया गया सेनेटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे किसान - Udaipura
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायसेन जिले में एहतियात बरती जा रही है. जिले के उदयपुरा में गेहूं खरीदी केंद्र को ग्रामीणों के सहयोग से सेनेटाइज किया गया.
बता दें कि, उदयपुरा में अनाज तुलाई केंद्र के आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने आते हैं. इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से बार-बार अनाज तुलाई केंद्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. हालांकि अनाज तुलाई केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. जो किसान आते हैं, वे भी अपने मुंह पर मास्क लगाकर आते हैं. कोरोना वायरस को लेकर किसान भी जागरुक नजर आ रहे हैं.
प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं, जिसके चलते अब जिला प्रशासन भी लगातार मुस्तैद है. प्रदेश में गेहूं खरीदी का काम जारी है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन गेहूं उपार्जन केंद्रों को भी सेनेटाइज कर रहा है, ताकि ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके.