रायसेन।जिले में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अब प्रशासन और मुस्तैद हो गया है. राहत भरी खबर ये है कि, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, तो वहीं नगरपालिका ने पूरे रायसेन शहर को सेनेटाइज किया.
रायसेन: कोरोना की चेन तोड़ने में जुटा जिला प्रशासन, शहर को किया गया सेनेटाइज - Corona Virus Global Pandemic
रायसेन जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद है, अब प्रशासन नगर की छोटी-छोटी गली से लेकर चौक चौराहों को पूरी तरह से सेनेटाइज कर रहा है.
कोरोना वायरस से निपटने शहर को किया सैनिटाइज
रायसेन जिले में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन अब गंभीर नजर आ रहा है. साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच राहत की खबर ये आई है कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है, प्रशासन अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर नगर पालिका ने पूरे रायसेन नगर की छोटी-छोटी गली से लेकर चौक चौराहों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया है, जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.