मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को सेनेटाइज करने की अनोखी पहल, फव्वारे में डाली दवा - silwani news

रायसेन जिले के सिलवानी में लोगों को सेनेटाइज करने का स्थानीय प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. जिसके चलते फव्वारे में दवा डाली गई है.

Sanitary medicine poured in the shower fountain
सेनेटाजर करने के लिए अनोखी पहल

By

Published : Apr 29, 2020, 1:13 AM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी में लोगों को सेनेटाइज करने का स्थानीय प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. जिसके चलते फव्वारे में दवा डाली गई है. बजरंग चौराहे पर लगे फव्वारे में सेनेटाजर डालकर चालू किया गया. जिससे आने जाने वाले लोग सेनेटाइज हो सकें.

नगर पंचायत द्वारा लगाए गए इस फव्वारे में सैनेटाइजिंग दवा डालने की इस पहल की शहर के नागरिकों द्वारा काफी सराहना की जा रही है. यह एक अच्छी पहल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details