रायसेन। जिले के सिलवानी में लोगों को सेनेटाइज करने का स्थानीय प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. जिसके चलते फव्वारे में दवा डाली गई है. बजरंग चौराहे पर लगे फव्वारे में सेनेटाजर डालकर चालू किया गया. जिससे आने जाने वाले लोग सेनेटाइज हो सकें.
लोगों को सेनेटाइज करने की अनोखी पहल, फव्वारे में डाली दवा - silwani news
रायसेन जिले के सिलवानी में लोगों को सेनेटाइज करने का स्थानीय प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. जिसके चलते फव्वारे में दवा डाली गई है.
सेनेटाजर करने के लिए अनोखी पहल
नगर पंचायत द्वारा लगाए गए इस फव्वारे में सैनेटाइजिंग दवा डालने की इस पहल की शहर के नागरिकों द्वारा काफी सराहना की जा रही है. यह एक अच्छी पहल साबित हो रही है.