रायसेन। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान और स्टेडियम निर्माण की कई योजनाएं बनाई, जिनके अंतर्गत जिले में कई निर्माण भी हुए. लेकिन इन निर्माणों में सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रही है. जिसकी वजह से स्टेडियम का निर्माण सफेद हाथी साबित होता नजर आ रहा है.
सांची का स्टेडियम बना चारागाह, सफेद हाथी साबित हो रहा निर्माण कार्य - raisen news
सांची स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से करवाया जा रहा निर्माण कार्य सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. सांची का स्टेडियम चारागाह में तब्दील हो चुका है.
ऐसा ही एक निर्माण सांची से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित गांव में हुआ है. यहां पर करीब 80 लाख रुपए की लागत से 3 साल पहले स्टेडियम का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन तत्कालीन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने किया था, लेकिन आज ये स्टेडियम चारागाह में तब्दील होता नजर आ रहा है. उद्घाटन के बाद से बाउड्री के अलावा कोई निर्माण नहीं कराया गया.
शासन प्रशासन की लापरवाही से बच्चे गांव की गलियों और खेतों में खेलने को मजबूर हैं. योजनाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.