रायसेन।मध्यप्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु में लाने के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान सम्मान प्रारंभ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस अभियान का शुभारंभ 11 जनवरी को सुबह 11.30 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा.
जन जागरुकता अभियान: अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा के लिए 'सम्मान' अभियान
महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु में लाने के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान सम्मान प्रारंभ किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि सम्मान अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा के लिए जागरूक करना, महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना है. इसी संबंध में जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सम्मान अभियान की शुरुआत सोमवार से की जा रही है. यह सम्मान अभियान कार्यक्रम महिलाओं के लिए चलाया जाएगा, जिसमें सम्मान कर उनको आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
यह कार्यक्रम 15 दिनों के लिए प्रारंभ किया जा रहा है, जोकि सोमवार से शुरु होकर 26 जनवरी पर इसका समापन किया जाएगा. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है. इस दौरान एसपी ने आम लोगों से अपील करी की वह ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम से जुड़े.