रायसेन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान रायसेन जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान रायसेन जिले के कांग्रेस कमेटी के महामंत्री वसीम खान द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष सलीम खान एक निजी कार्यक्रम में हुए शामिल - Mohammad Salim Khan
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान रायसेन जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
सलीम खान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ जिस दिन से सीएम बने, उस दिन से प्रदेश में नया कर रहे हैं. नए साल में सीएम कमलनाथ प्रदेश की जनता को नई सौगातें देंगे. वहीं उन्होंने एनआरसी और CAA को लेकर एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राफेल की फाइल तो ठीक से संभाल नहीं पाई, तो लोग इतने पुराने दस्तावेज कहां तक संभाल लेंगे. जो उन्होंने मांगा है. साथ ही कहा कि जो महंगाई हो रही हैं, लोग बेरोजगार हैं, उनके ध्यान को हटाने के लिए यह सब बीजेपी वाले कर रहे हैं.