रायसेन।पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, जिसमें लगातार कोरोना योद्धा काम कर रहे हैं. इस बीच कई सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं, साथ ही लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायसेन जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और उनकी टीम 24 घंटे अपनी सेवा दे रही है.
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनकी टीम ने नगरीय क्षेत्र में तैनात पुलिस बल को उनके ड्यूटी स्थान पर पहुंचकर सुरक्षा के लिए किट वितरण की.