मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन में फंसे निर्मोही अखाड़े के संत, सरकार से उत्तर प्रदेश पहुंचाने की लगाई गुहार - नर्मदा परिक्रमा

नर्मदा घाट बोरास में नर्मदा के बीचों बीच फतेहपुर यूपी के निर्मोही अखाड़े के नागा संत दयाराम रह रहे हैं. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

The monks of the Nirmohi Akhara stuck in lock down
लॉक डाउन में फंसे निर्मोही अखाड़े के साधु

By

Published : May 13, 2020, 11:26 PM IST

रायसेन। विश्वव्यापी कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है, जिसके कारण देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के कारण हर वर्ग पर बहुत बड़ी मार पड़ी है, चाहे वह मजदूर हो या फिर व्यापारी सभी को नुकसान हो रहा है. जो लोग बाहर फंसे हुए हैं, वो सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जैसे बने वैसे उनको अपने घर पहुंचा दो. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बोरास से, नर्मदा के बीचों बीच फतेहपुर यूपी के निर्मोही अखाड़े के नागा संत दयाराम रह रहे हैं. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

नागा संत दयाराम लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं जो नर्मदा परिक्रमा में आए हुए थे. लोग ने उनकी भोजन और आर्थिक मदद कर रहे हैं, उन्होंने शासन प्रशासन से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि उन्हें भी उत्तर प्रदेश तक छोड़ने की व्यवस्था की जाए.

नागा संत दयाराम के पास आर्थिक व्यवस्था भी नहीं है, नर्मदा घाट बोरास में नर्मदा किनारे फंसे हुए हैं. संकल्प संस्था और बोरास गांव के लोग उनके लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर रहे हैं. लेकिन अब नागा साधु अपने घर जाना चाहते हैं जो सरकार से घर भेजने की गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details