मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षतिग्रस्त हुई तीन हजार करोड़ की लागत से बनी सड़क, एजेंसी ने कहा बारिश के चलते हुई ये हालत - Raisen

सड़क निर्माण के समय एमपीआरडीसी द्वारा देखरेख सही तरीके से नहीं की गई जिसकी वजह से रोड निर्माण कंट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया. जिसके कारण रोड क्षतिग्रस्त हो गई और ठेकेदार द्वारा सड़क किसी को ना दिखे इसलिए उसे मिट्टी से ढक दिया गया.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

By

Published : Sep 18, 2019, 5:03 AM IST

रायसेन। अपने निर्माण समय से विवादों में घिरी नेशनल हाईवे 12 फोर लाइन सड़क ग्राम समनापुर के पास करीब 7 मीटर टूट गई. लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण के चलते सड़क टूट गई है, लेकिन एजेंसी एमपीआरडीसी बारिश को सड़क टूटने की वजह बता रही है.


भोपाल से जबलपुर 320 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 12 पर साल 2011 में फोर लाइन रोड बनाने की स्वीकृति हुई थी. तकरीबन 3हजार करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क को बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए थे, लेकिन ठेकेदारों के ठेके निरस्त होते गए और 2018 में 5 टुकड़ों में एमपीआरडीसी द्वारा ठेके दिए गए. बरेली बाईपास से बिनेका तक 60 किलोमीटर सड़क का ठेका बृजगोपाल कंट्रक्शन कंपनी दिल्ली को मिला, जो अपने निर्माण समय से ही विवादों में रही.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क


इस सीसी सड़क पर घटिया निर्माण का आरोप लगते रहे और इस बात से बेखबर एमपीआरडीसी किसी तरह इस रोड निर्माण को पूरा करना चाहती है. यही कारण है कि निर्माण कार्य के चलते ही रोड डैमेज होने लगी, जब इस बात की जानकारी तहसीलदार निकिता तिवारी को लगी तो भोपाल एमपी आरडीसी ऑफिस में बताया गया की बारिश की वजह से सड़क टूटी है उसको सही करवा लेंगे.


दरअसल रायसेन जिले में एमपीआरडीसी का ऑफिस कहीं नहीं है पूरा अमला भोपाल रहता है यही कारण है कि सही तरीके से रोड की मॉनिटरिंग नहीं हो पात. इसलिए रोड का घटिया निर्माण हो रहा है और वजह बारिश बन गई हालांकि रोड को सही करवाने का आश्वासन दिया गया है और जहां भी सड़क डैमेज हुई है उसे भी ठीक करवाने की बात अधिकारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details