शिवपुरी/ मुरैना/ जबलपुर/ इंदौर/ रायसेन। सोमवार को मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर सड़क हादसे हुए. शिवपुरी, मुरैना, जबलपुर और रायसेन जिलों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर है. रायसेन जिले में बस पलटने से 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
शिवपुरी जिले में ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी जीप :शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहरी- मोहना मार्ग पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार जीप ओवरटेक करने के दौरान जेसीबी से टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने घायलों को जीप से निकाल कर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है. दुर्घटना में जीप में सवार 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है. हादसे में सबलगढ़ निवासी शिवकुमार अग्रवाल उम्र 38 साल की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दिनेश, मायादेवी,नीलू, बृजेश,कुसुम,मुकेश और मुन्ना लाल को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है.
जबलपुर जिले में बाइक को कार ने मारी टक्कर :जबलपुर जिले में कटंगी के केमोरी ग्राम के रहने वाले तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. .तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर निजी कार्य से कटंगी गए हुए थे. देर रात करीब 1 बजे जब तीनों युवक बाइक में सवार होकर अपने गांव कैमोरी लौट रहे थे. इसी दौरान जबलपुर से कटंगी की ओर आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवारों को हिरण नदी पुल के ऊपर जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना के संबंध में कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैमौरी निवासी 25 वर्षीय रोहित जैन और 22 वर्षीय अमित दुबे अपने एक और दोस्त साहिल यादव के साथ एक निजी कार्य से कटंगी आए हुए थे. काम होने के बाद तीनों देर रात बाइक में सवार होकर अपने गांव कैमोरी जा रहे थे. इसी दौरान हिरण नदी पुल के ऊपर बाइक सवार पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी.