रायसेन। बम्होरी में मूसलाधार बारिश से नारंगी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर ज्यादा होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं.
भारी बारिश से पानी-पानी रायसेन, नारंगी नदी का बढ़ा जलस्तर
रायसेन में घंटों हुई तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तेज बारिश से नारंगी नदी का जलस्तर बढ़ा
जिले में नारंगी नदी उफान पर है. जिसके चलते बम्होरी कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. फिलहाल बारिश बंद है, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. लोग उफनती नदी को पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं कुछ लोग अपने-अपने घरों में फंस गए हैं और नदी उतरने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नदी के उफान पर होने से यहां यातायात भी बाधित हो गया है.