रायसेन। क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार प्रतिबंध के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां रेत माफिया अपना कारोबार बेखौफ होकर संचालित कर रहे हैं तो वहीं नरसिंहपुर जिले से आ रहे 21 ओवरलोडिंग डंफरो पर राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया है.
राजस्व और पुलिस विभाग ने ओवरलोडिंग रेत डंफरो पर की कार्रवाई, 21 डंपर जब्त - raisen news
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील में नरसिंहपुर जिले से आ रहे ओवरलोडिंग डंफरो को राजस्व और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया है.
ओवरलोडिंग रेत डंफरो पर की कार्रवाई
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील में नरसिंहपुर जिले से आ रहे ओवरलोडिंग डंफरो को राजस्व और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया है. वहीं जिले में ओवरलोड डंफरो पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. जिससे रेत माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.