रायसेन। शहर की अवंतिका कॉलोनी के 282 परिवारों की एमपी इलेक्ट्रिक बोर्ड ने बिजली कनेक्शन काट दिया. जिससे गुस्साए रहवासियों ने MPEB के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. साथ ही एमपीईबी कार्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव भी किया. जिसके बाद कॉलोनी की लाइट जोड़ दी गई और रहवासियों ने कर्मचारियों को वापस छोड़ दिया.
लोगों ने MPEB कर्मचारियों को बनाया बंधक, बिजली कनेक्शन काटे जाने से थे नाराज - बिजली विभाग रायसेन
रायसेन में अवंतिका कॉलोनी के कई परिवारों का बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज लोगों ने एमपीईबी के कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
मामला अवंतिका कॉलोनी का है, जहां के बिल्डर सुरेश दुबे पर 17 लाख रुपयों का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है. जिसके चलते एमपीईबी के कर्मचारी ने अवन्तिका कॉलोनी की लाइट काट दी. इससे गुस्साए रहवासियों ने एमपीईबी के कार्मचारियों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद कर्मचारियों को मजबूरी में लाइट जोड़नी पड़ी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ, अधिकारियों के निर्देश पर फिर से लाइट काट दी गई. जिसके बाद रहवासियों ने एमपीईबी कार्यालय के कंट्रोल रूम का घेराव किया.
इस मामले में लोगों का कहना है कि बिजली विभाग आरोपी बिल्डर से कर्ज वसूली करे और रहवासियों को बेवजह परेशान न किया जाए.