मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के संदिग्ध 12 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने सभी को भेजा घर - रायसेन में कोरोना के संदिग्ध 12 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध 12 मरीजों की 14 दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी 12 लोगों को प्रशासन ने उनके घर भेज दिया और समझाइश दी कि, घर पर फिर 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहें.

Report of
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 13, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 3:23 PM IST

रायसेन। जिला अस्पताल के पास भारत माता चौराहे पर बने क्वॉरेंटीन सेंटर से कोरोना संदिग्ध 12 मरीजों की 14 दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी 12 लोगों को प्रसाशन ने उनके घर भेज दिया है और समझाइश दी कि, घर पर फिर 14 दिन तक रहें.

रायसेन जिला अस्पताल के पास बनाए गए क्वॉरेंटीन सेंटर से 12 संदिग्धों को 14 दिन बाद घर भेज दिया गया. आपको बता दे कि इन 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद इन सभी 12 लोगों को घर भेज दिया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर रायसेन में प्रशासन अलर्ट है और हर संदिग्ध पर नजर बनाए हुए हैं. जिले में अभी तक 24413 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है, 14967 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 7840 है, इनमें 57 लोगों को हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं जिले से अभी तक कुल 134 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव है, 99 की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details