रायसेन। जिले के सिलवानी नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी खराब होती जा रही है, जहां पुरानी सड़कों के अलावा नई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. पिछले 1 साल में सड़कों की हालत काफी ज्यादा खराब हो चुकी है, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुख्यता से खबर दिखाई थी. जिसे नगर पंचायत के द्वारा गंभीरता से लिया गया और सोमवार को नगर परिषद की गड्ढों में तब्दील हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया गया.
रायसेन: ईटीवी भारत खबर का असर, जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू - Silvani of raisen
जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुटआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद सिलवानी में बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. पढ़िए पूरी खबर...
![रायसेन: ईटीवी भारत खबर का असर, जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू Silwani Nagar Panchayat of raisen started the work of repairing the road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7725826-400-7725826-1592836791986.jpg)
मरम्मत का काम होने के चलते लोगों को परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं नगर के लोगों की मांग है कि नगर पंचायत के द्वारा जिन सड़कों को योजनाओें के तहत बनाया गया है, उसे बारिश से पहले सीसी सड़क के द्वारा ठीक किया जाए.
सड़कों के खराब होने से जिला मुख्यालय तक जाने में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. बारिश का मौसम आ चुका है और बारिश का पानी गढ्ढों में भर जाने के चलते सड़क हादसों की आशंका और बढ़ जाती है. जिसके देखते हुए ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से खबर दिखाई थी. जिससे बाद ये काम शुरू किया गया है.