रतलाम।बुधवार को बारात गए मेहमानों को एक साथ फूड पॉइजनिंग होने का मामला सामने आया है. बारात जब दोपहर का भोजन करके लौटी तो घर जाने की बजाय बस को अस्पताल ले जाना पड़ा, क्योंकि बस में बैठे सभी बारातियों की हालत बिगड़ गई थी. समस्या यह थी कि डॉक्टर हड़ताल पर थे, ऐसे में उन्हें इलाज मिलने में भी काफी दिक्कत आई. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के डीन ने खुद मोर्चा संभाला.
भोजन करने के बाद बिगड़ी तबीयतःजानकारी के अनुसार सैलाना निवासी लालू के बेटे गोविंद की बारात धार जिले के बदनावर के पास ग्राम धमाणा में गई हुई थी. शादी की सारी रस्में पूरी कर बारात को वापस सैलाना दोपहर को लौटना था. बारातियों ने दोपहर में शादी समारोह में भोजन किया. भोजन के बाद से ही बारातियों की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने पर कुछ बारातियों को बदनावर के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां सभी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया.