रायसेन। कोरोना महामारी के दौर में सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन दे रही है. प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से एक साथ 3 महीने का राशन देने का ऐलान किया है, लेकिन राशन दुकान संचालक सरकार के इस आदेश की अवहेलना करते हुए ग्राहकों से इसके एवज में पैसे वसूल रहे हैं. राशन कार्ड धारकों को राशन के बदले पैसे लिए जाने का मामला शहर के लोहांगी मोहल्ला स्थित वार्ड 25 से सामने आया है.
- दुकान संचालक की मनमानी
रायसेन के लोहांगी मोहल्ला स्थित वार्ड 25 की एक सरकारी राशन की दुकान के संचालक ने लोगों से पैसे लिए हैं और यह मामला सामने आने के बाद अब दुकान संचालक पैसे वापस करने की बात कह रहा है. जिले में इस तरह की मनमानी पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है, लिहाजा दुकान संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं.