मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जिले के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की होगी जांच - नीरज कुमार सिंह

राजगढ़ कलेक्टर ने जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति बाहर से जिले में आकर बिना कोरोना संक्रमण जांच कराएं रहता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Rajgarh Collector ordered an inquiry into persons coming from outside the district
राजगढ़ कलेक्टर ने जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के जांच के आदेश दिए

By

Published : Apr 3, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:42 PM IST

राजगढ़। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजगढ़ कलेक्टर ने जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति बाहर से जिले में आकर बिना कोरोना संक्रमण जांच कराएं रहता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

राजगढ़ कलेक्टर ने जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के जांच के आदेश दिए

जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित ना हो. जिले के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर जिले में प्रवेश करता है तो उससे पहले कोरोना संक्रमण की जिला अस्पताल में जांच करानी होगी. उसके बाद ही जिले में रहने की अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस आदेश के उपरांत भी यदि कोई संक्रमित स्थानों से आने का प्रमाणित होता है और उसके द्वारा जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करना पाया जाता है. तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संगीता की धारा 188 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details