रायसेन।मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक पद पर तैनात दिनेश दिवाकर अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से वक्त निकालकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षण में छोटे-छोटे बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हैं. जिले में कार्यरत दिनेश दिवाकर पिछले 4 सालों से हर रोज शाम 4 बजे बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं और वह इस प्रशिक्षण की कोई फीस भी नहीं लेते हैं.
- 120 छात्र-छात्राएं सीख रहे आत्मरक्षा के गुर
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों के मद्देनजर दिवाकर ने छोटे-छोटे बच्चों और इच्छुक महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना शुरू किया था, जिससे कि वह अपनी रक्षा खुद कर सके. वहीं, वर्तमान में दिवाकर के प्रशिक्षण केंद्र में लगभग 120 से अधिक छात्र-छात्राएं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रहे हैं. दिवाकर बताते हैं कि आज के परिवेश में महिलाओं के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है और इससे छात्राओं में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही वह शारीरिक रूप से भी मजबूत होती हैं.