मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज ने संबल 2.0 का किया शुभारंभ, सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में डाले 345 करोड़ रुपए - सीएम शिवराज रायसेन

बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन पहुंचे. सीएम ने स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय संबल 2.0 का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को 345 करोड़ 59 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में डाली. सीएम ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. (raisen visit cm shivraj) (cm shivraj launched sambal 2) (cm shivraj put money to labor families)

cm shivraj launched sambal 2
रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज ने संबल 2.0 का किया शुभारंभ

By

Published : Oct 12, 2022, 11:07 PM IST

रायसेन।सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को रायसेन पहुंचे. जहां उन्होने स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय संबल 2.0 का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम कन्या पूजन कर दीप प्रज्वल्लित किया. जिसके बाद सीएम ने एक क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को 345 करोड़ 59 लाख रुपए की अनुग्रह राशि सीधे खातों में डाली. साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का भी शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने में भाषण में प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने संबल योजना 1.0 के बंद होने का जिम्मेदार कमलनाथ सरकार को ठहराया. (cm shivraj launched sambal 2)

Review Meeting of Bhopal: नशा मुक्ति अभियान की प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी 1 नवंबर को होंगे सम्मानित, MP में बंद हुए हुक्का बार और लाउंज

तीखे तेवर में दिखे शिवराज: मुख्यमंत्री ने जिले में बढ़ रहे अपराध के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल को जिले की कानून व्यवस्था को सही करने और अपराधियों पर लगाम कसने के निर्देश दिए. तो वहीं रायसेन टी आई आशीष सप्रे को लाइन अटैच कर दिया. सीएम शिवराज ने महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले और नशीले पदार्थों का अवैध रूप से विक्रय करने वालों पर जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी,श्रम मंत्री बृजेंद्र सिंह, सांसद रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, भूतपूर्व विधायक सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. (raisen visit cm shivraj) (cm shivraj put money to labor families)

ABOUT THE AUTHOR

...view details