मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क-पीपीई किट - raisen police

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना की जद में कई पुलिसकर्मियों के आने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पीपीई किट एवं फाइबर माक्स वितरित किए गए हैं. एसपी मोनिका शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को मास्क व फाइबर मास्क वितरित किए हैं.

Raisen SP distributed masks and sanitizers to policemen
एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क-पीपीई किट

By

Published : Jul 28, 2020, 6:22 AM IST

रायसेन। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना की जद में कई पुलिसकर्मियों के आने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पीपीई किट एवं फाइबर माक्स वितरित किए गए हैं. एसपी मोनिका शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को मास्क व फाइबर मास्क वितरित किए हैं.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क-पीपीई किट

वहीं लॉकडाउन के दौरान पूरी जिम्मेदारी के साथ कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान पत्र देकर एसपी ने सम्मानित किया है. कोतवाली परिसर में पीपीई किट करीब 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को देते हुए बार-बार हाथ धोने एवं अपराधियों एवं बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों में पूरी सावधानी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए हैं.

एसपी ने बताया कि पीपीई किट वितरित की गई और भीड़ एवं अपराधियों को पकड़ने के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है, जिससे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से बच सकें. वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सच्ची देशभक्ति ये है कि जब भी घर से बाहर निकलें, माक्स जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details