मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन : एसडीएम ने कृषि उपज मंडी में वितरित किए मास्क - Agricultural produce Mandi Raisen

कोरोना वायरस के चलते जिले की कृषि उपज मंडी में काम कर रहे हम्मालों और अन्य कार्यकर्ताओं को संक्रमण का खतरा बना हुआ था. आज एसडीएम ने मंडी में सभी कर्मचारियों और हम्मालों को मास्क का वितरण कराया.

Raisen SDM distributed masks in agricultural produce market
एसडीएम ने कृषि उपज मंडी में वितरित किए मास्क

By

Published : May 15, 2020, 6:42 PM IST

रायसेन। कोरोना वायरस के चलते जिले की कृषि उपज मंडी में एसडीएम मीशा सिंह ने हम्मालों और किसानों को मास्क वितरित किए. गेहूं-चने की फसल मंडी में किसान लगातार ला रहे हैं. इस कारण मंडी में लगातार भीड़ बनी रहती है. कुछ दिन पहले मंडी में अपनी फसल बेचने आए एक किसान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. मंडी कर्मचारियों ने कल ही एसडीएम को मंडी में सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद एसडीएम मंडी में मास्क का वितरण करा रहे हैं.

आपको बता दें कि एसडीएम मीशा सिंह ने हम्मालों और किसानों को 600 से अधिक मास्क का वितरण किया.इसके अलावा मंडी गेट पर भी मास्क रखवाए गए हैं ताकि कोई भी किसान बगैर मास्क के मंडी में प्रवेश न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details