रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Health Minister Dr Prabhuram Choudhary) ने चिकलोद बर्रूखार-पैमत-रतनपुर की सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. यह सड़क 15.84 किलोमीटर की है. इसकी लागत 28.95 करोड़ रूपए है. भूमिपूजन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, सड़क का पुर्ननिर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमदों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ मार्ग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं. ( Raisen road Bhoomipujan)
आवागमन में होगी सुविधा: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, "इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के कई गांवों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. लोग आसानी से आ जा सकेंगे. उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाए. निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए. मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि, निर्धारित समय पर निर्माण कार्य शुरू न होने पर सीधे उन्हें अवगत कराएं. निर्माण कार्य पर निरंतर निगरानी रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो रहा है या नहीं. क्षेत्र, विकास के किसी भी मामले में पीछे ना रहे, इसके लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं. क्षेत्र में लोगों को आवागमन में सुविधा हो, इसके लिए पुलों और सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. (Prabhuram Choudhary Bhoomi Pujan of road construction work)
स्वास्थ्य मंत्री ने गौशाला में नवीन गो सदन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन