मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen Road Accident: उदयपुरा के पास अनियंत्रित होकर बस पलटी, 30 यात्री घायल, लंबा जाम लगा - नर्मदा में स्नान करने जा रहे थे

सोमवार को रायसेन जिले में उदयपुरा के बस एक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 यात्री घायल हो गए. बस में 40 सवारी थीं. घायलों का इलाज उदयपुरा के अस्पताल में चल रहा है.

Raisen Road Accident
रायसेन जिले में उदयपुरा के बस एक अनियंत्रित होकर पलट गई

By

Published : Jul 17, 2023, 2:22 PM IST

रायसेन।हरियाली अमावस्या पर नर्मदा में स्नान करने के लिए एक बस में सवार होकर श्रद्धालु जा रहे थे. इसी बीच गाडरवारा से उदयपुरा बोरास घाट पर बस पलट गई, जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी उदयपुरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और रेस्क्यू शुरू किया.

बस में 40 यात्री सवार :रायसेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र ये हादसा हुआ. कुचबंदिया ट्रैवल्स की बस बोरास और उदयपुरा के बीच कृषि उपज मंडी के पास पलट गई. ये यात्री बस गाडरवारा से होते हुई उदयपुरा के नजदीकी बोरास घाट नर्मदा नदी तट क़ी ओर जा रही थी, जिसमें लगभग 40 से अधिक यात्री सवार थे. बस के एकाएक अपना नियंत्रण खो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों को आसपास के लोगों ने बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू की. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस की जांच जारी :पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों को उदयपुरा स्वास्थ्य केंद्र निजी वाहनों और 108 के माध्यम से पहुंचाया गया. बस पलट जाने के बाद मौके पर लंबा जाम देखने को मिला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घायलों के बयान लिए जाएंगे. प्रारंभिक रूप यही पता चला है कि बस अनियंत्रित होकर पलटी है. वहीं रेस्क्यू करने वाले लोगों का कहना है कि तेज आवाज के साथ बस पलटी और चीख-पुकार मच गई. हादसा होते देखकर लोग मौके पर दौड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details