रायसेन।हरियाली अमावस्या पर नर्मदा में स्नान करने के लिए एक बस में सवार होकर श्रद्धालु जा रहे थे. इसी बीच गाडरवारा से उदयपुरा बोरास घाट पर बस पलट गई, जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी उदयपुरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और रेस्क्यू शुरू किया.
बस में 40 यात्री सवार :रायसेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र ये हादसा हुआ. कुचबंदिया ट्रैवल्स की बस बोरास और उदयपुरा के बीच कृषि उपज मंडी के पास पलट गई. ये यात्री बस गाडरवारा से होते हुई उदयपुरा के नजदीकी बोरास घाट नर्मदा नदी तट क़ी ओर जा रही थी, जिसमें लगभग 40 से अधिक यात्री सवार थे. बस के एकाएक अपना नियंत्रण खो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों को आसपास के लोगों ने बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू की. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी.