रायसेन। बुधवार को सलामतपुर में एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी (Raisen Road Accident). जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग उज्जैन से महाकाल बाबा के दर्शन कर वापस अपने घर अयोध्या उत्तरप्रदेश लौट रहे थे. यूपी42 डब्लू 1799 स्कोर्पियो में 8 लोग सवार थे. जब यह लोग सलामतपुर में निर्माणाधीन सांची यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचे तो विदिश से भोपाल जा रहे ऑयल के तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी. वहीं, टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले में आगे की विवेचना कर रही है.
दो लोग गंभीर घायल: सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रवि राठौर ने बताया कि ''सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सांची स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. दो लोगों शिवेन्द्र राजपूत और अमित राजपूत को सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं थीं, इनको प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.'' हादसे की सूचना पर सांची पुलिस थाना प्रभारी अमर सिंह निगम, आरक्षक शैलेंद्र सोलंकी घटना स्थल पर पहुंच गए थे.