रायसेन। भोपाल से सागर की ओर जा रही राधा प्रिया ट्रेवल्स की बस गैरतगंज के कड़ैया गांव के पास स्थित पुलिया से जा टकराई. पुलिया से टकराने के बाद यह बस पुलिया के नीचे गिर गई. बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. इनमें से 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को गैरतगंज पर गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रायसेन जिला चिकित्सालय में रेफर किया घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है.
बस के गिरते ही मची चीख-पुकार: रायसेन गैरतगंज देवनगर से पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है. इनमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका इलाज रायसेन जिला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 3 महिला 4 पुरुष और बच्चे शामिल हैं. जिन्हें देर रात 2:00 बजे तक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया. देर रात जैसे ही बस पुलिया में गिरी तो बस में सवार सभी यात्री घबरा कर चिलापुकार करने लगे. कई यात्रियों ने बस का कांच तोड़ कर निकलने की कोसिस की तो कइयों को नादिकी ग्रामीणों की मदद ने निकाला गया.