मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन नंबर वन, 50 हजार स्टूडेंट कर रहे पढ़ाई - Raisen Number One in Digilep Digital Learning

लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिये 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत डिजिलेप डिजिटल लर्निंग शुरू की गई. डिजिलेप डिजिटल लर्निंग से रायसेन जिले के 50 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं.

Raisen rank first in Digilap Digital Learning
डिजिलेप डिजिटल लर्निंग

By

Published : Sep 25, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 12:26 PM IST

रायसेन। मध्यप्रदेश में 'डिजिलेप डिजिटल लर्निंग' में रायसेन पहले स्थान पर आया है. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न आए इसके लिये 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत डिजिलेप डिजिटल लर्निंग शुरू की गई है, डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत जिले के 65 फीसदी शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन अव्वल

कलेक्टर का कहना है कि ‘हमारा घर हमारा विद्यालय‘ कार्यक्रम की नियमित समीक्षा और सतत मॉनिटरिंग का ही नतीजा है कि प्रदेश में रायसेन जिला प्रथम स्थान पर है. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लॉकडाउन के समय में बच्चों को नियमित पढ़ाने के लिए डिजिलेप व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है.

डिजिलेप डिजिटल लर्निंग के तहत कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों के लिये पठन-पाठन सामग्री व अन्य जानकारी नियमित उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें सभी पालक हर रोज सुबह 10 बजे बच्चों के साथ इस ग्रुप से आवश्यक जानकारी ले रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी पालकों से आग्रह किया गया है कि वे घर पर मिले समय को व्यर्थ न जाने दें और बच्चों के ज्ञान के स्तर को लगातार बढ़ाने में अपनी सहभागिता निभायें.

Last Updated : Sep 25, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details