रायसेन।मध्यप्रदेश में 2023 चुनावी साल है. 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम भाजपा और कांग्रेस के भविष्य को तय करेंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद से ही प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां अभी से ही मैदान में कूद पड़ी हैं. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से भोजपुर को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है. यह महादेव की नगरी है यहां पर विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थित है. जिसे परमार कालीन राजा भोज ने बनवाया था. भोजपुर विधानसभा सीट पर 1977 से ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. मह दो बार ही 1967 में कांग्रेस के गुलाबचंद और 2003 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजेश पटेल विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे.
राजकुमार पटेल के लिए आसान नहीं राह: बाकि समय इस विधानसभा से भाजपा के प्रतिनिधि जीतते चले आए हैं. यह सीट रायसेन जिले में आने वाली चार विधानसभा में से एक है. जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा पिछले तीन चुनावों से निरंतर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को हराते हुए क्षेत्र के विधायक बने हुए हैं. पर इस बार कांग्रेस ने पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल को भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर नया दांव खेला है. जिसे भाजपा नेताओं के जीतने की मुश्किल बढ़ा दी हैं. चुनावी जनसंपर्क के दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस की तैयारी का जायजा लिया.
मध्य प्रदेश में इस समय बदलाव की स्थिति:चुनावी जनसंपर्क के दौरान जब ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस की तैयारी और रणनीति के संबंध में जब सवाल किया तो भोजपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने कहा कि ''मध्य प्रदेश में इस समय बदलाव की स्थिति चल रही है और कांग्रेस ने यह स्थिति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में खड़ी की है. बूथ मंडल और जमीनी स्तर पर हम काम कर रहे हैं. हमारा संगठन मजबूत है.'' उन्होंने कहा कि "बीजेपी आहितकारी योजनाएं चला रही हैं, मध्य प्रदेश के अंदर मानवता शर्मसार हुई है, जाति विशेष के ऊपर एक पार्टी विशेष का आदमी पेशाब कर देता है. मध्य प्रदेश में बलात्कार के मामले बढ़े हुए हैं. किसानों की हालत बहुत खराब है. मध्य प्रदेश में इस समय जहां-जहां धान लगी हुई है वहां पर बिजली का संकट है. किसानों की धान सूख गई है. इन तमाम मुद्दों को देखा जाए तो अभी जो हालात हैं वह बदलाव के हालात हैं.''
150 से ऊपर आएंगी कांग्रेस की सीटे:कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से जब प्रदेश में कांग्रेस की सीटें आने के संभावित आंकड़ों के संबंध में सवाल पूछा गया तो राजकुमार पटेल कहते हैं कि ''मैं अंकों पर विश्वास नहीं करता, पर हमारे वरिष्ठ नेतृत्व में राहुल गांधी का कहना है कि मध्य प्रदेश में 150 से ऊपर सीटे आएगी. पर मुझे लगता है कि यह अनुमान दो तिहाई पर भी पहुंच जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा.''