रायसेन। जिले में कोरोना का कहर जारी है, इस दौरान ब्लैक फंगस नाम की बीमारी ने भी मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. इसके बावजूद लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बेवजह घूमने वालों और कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, फरवरी महीने से अब तक 1,408 व्यक्तियों और 31 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है, साथ ही 74 दुकानों को सील किया गया. वहीं 20 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.
कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के काटे गए चालान
सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि राजस्व एवं नगर परिषद और पुलिस विभाग, लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार जागरूक कर रहा है, साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है, यह चालानी कार्रवाई, बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों और सोशल डिस्टेंस, नियम विरुद्ध दुकान खोलने पर की गई है. प्रशासन की समझाइश के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
गांव-गांव, शहर-शहर फैला कोरोना
एसडीएम संघमित्रा ने बताया कि जिले में कुल एक्टिव केस 89 है, 256 ग्रामों में से 222 ग्राम कोरोना मुक्त हैं, वर्तमान में 34 गांव कोरोना संक्रमित हैं, जहां 5 से अधिक लोग संक्रमित हैं, पूरे ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की बात करें तो 78 लोग कोरोना एक्टिव हैं, वहीं सिलवानी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 7 वार्ड कोरोना मुक्त और 8 वार्डों में 11 कोरोना संक्रमित हैं, शहर और गांव को कोरोना मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है.