मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने पुहंचाया अस्थायी जेल - रायसेन पुलिस

रायसेन में बेवजह घूमने वाले नौ लोगों को अस्थाई खुली जेल में बंद कर योगा करवाया. वहीं बेवजह घर से न निकलने और मास्क लगाने की शपथ दिलाई. पुलिस लगातार क्षेत्र में घूमकर कोरोना कर्फ्यू के पालन करने की समझाइश दे रही है.

अस्थायी जेल
अस्थायी जेल

By

Published : May 8, 2021, 1:50 AM IST

रायसेन। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है. बगैर किसी कारण घरों से लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है. बावजूद इसके लोग सड़कों पर बगैर मास्क और बिना किसी कारण के घूम रहे हैं. इस कारण जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है तो वही सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवा रही है.

पुलिस ने लोगों से लगवाई उठक बैठक.

पुलिस ने दिलायी शपथ
दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने अम्बाडी में बेवजह घूमने वाले नौ लोगों को अम्बाडी शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में अस्थाई खुली जेल में बंद कर योगा करवाया. वहीं बेवजह घर से न निकलने और मास्क लगाने की शपथ दिलाई. पुलिस लगातार क्षेत्र में घूम कर कोरोना कर्फ्यू के पालन करने की समझाइश दे रही है. मगर बेपरवाह लोग यहां-वहां घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है.

कोरोना से जंग का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा, गांव की सभी सीमाएं सील

चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने शुक्रवार को बेवजह घूमने वाले लोगों से पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्थाई खुली जेल में एक घंटे के लिए बंद कर योगा करवाया गया. वहीं कोरोना गाइडलाइन पालन करने की शपथ दिलाई गई. अस्थाई जेल में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाते हुए लोगों को दूर-दूर खड़ा किया गया. कार्रवाई में चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक सुनील, आरक्षक धर्मेंद्र, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details