रायसेन। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है. बगैर किसी कारण घरों से लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है. बावजूद इसके लोग सड़कों पर बगैर मास्क और बिना किसी कारण के घूम रहे हैं. इस कारण जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है तो वही सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवा रही है.
पुलिस ने दिलायी शपथ
दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने अम्बाडी में बेवजह घूमने वाले नौ लोगों को अम्बाडी शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में अस्थाई खुली जेल में बंद कर योगा करवाया. वहीं बेवजह घर से न निकलने और मास्क लगाने की शपथ दिलाई. पुलिस लगातार क्षेत्र में घूम कर कोरोना कर्फ्यू के पालन करने की समझाइश दे रही है. मगर बेपरवाह लोग यहां-वहां घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है.