मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen News: तेंदूनी नदी में नहाने गए तीन छात्रों की मौत, एक नाबालिग की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, दो शव सुबह बरामद - तेंदूनी नदी में छात्रों की मौत

रायसेन की तेंदूनी नदी में नहाने गए तीन छात्रों की मौत हो गई. उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. ये हादसा शुक्रवार को हुआ. दो नाबालिग के शव शनिवार सुबह नदी से निकाले गए. एक बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

Accident Tenduni river Raisen
तेंदूनी नदी में नहाने गए तीन छात्रों की मौत

By

Published : Aug 12, 2023, 2:45 PM IST

रायसेन।जिले के उदयपुर के छात्र तेंदूनी नदी में नहाने गए. ये तीनों नाबालिग छात्र नदी में डूब गए. कुछ ही देर में एक छात्र को गंभीर हालत में रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा दो छात्रों को खोजने के लिए रेस्क्यू टीम शुक्रवार देर शाम तक लगी रही. रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया. शनिवार सुबह 6:30 से फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया. रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए.

मछुआरों ने एक बच्चे को निकाला :उदयपुर के कोलीपुरा निवासी तीन बच्चे रिश्तेदारी में गए हुए थे. शुक्रवार को दोपहर उजड़ खान पिता राशिद खान उम्र लगभग 13 साल, आसिफ खान पिता पीर अली खान उम्र लगभग 18 वर्ष, तालिब खान पिता राशिद खान उम्र लगभग 15 साल तीनों बच्चे नमाज पढ़ने का बोलकर तेंदूनी नदी में नहाने के लिए चले गए. नदी में नहाने के दौरान तीनों बच्चे डूबने लगे. पास में ही मछली पकड़ने वाले लोगों ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो तुरंत 3 में से 1 बच्चे को डूबने से बचा लिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो बच्चों के शव सुबह बरामद :दो बच्चे घटनास्थल पर नहीं मिले. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. देर शाम हो जाने के चलते रेस्क्यू को रोक दिया गया. शनिवार अलसुबह एक बच्चे का शव घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर मिला. वहीं 7 बजे दूसरा शव भी चंद ही दूरी पर मिला. इस बारे में उदयपुर थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि ये बच्चे शुक्रवार को अपने घर से नमाज पढ़ने का बोलकर तेंदूनी नदी में नहाने के लिए निकले थे. जहां पर नहाने के दौरान ये बच्चे डूब गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details