मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया पहुंचे रायसेन, शिवराज पर दिया बड़ा बयान - कुसमारिया का शिवराज पर बड़ा बयान

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया ने रायसेन में कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 50 फीसदी से भी ज्यादा है. इस वर्ग के लोग अनेक जातियों में बंटे हुए हैं. उन्हें उचित न्याय मिले, सबके साथ वह विकास की यात्रा में शामिल हों, यही हम पूरी कोशिश करेंगे. इसके अलावा कुसमारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान को लेकर भी अहम बात कही. MP Backward Class Commission

Madhya Pradesh Backward Classe Commission
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया पहुंचे रायसेन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 12:30 PM IST

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया पहुंचे रायसेन

रायसेन। मंगलवार को प्रदेश ओबीसी आयोग के नए अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया रायसेन पहुंचे. कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया. दमोह से भोपाल जाते समय कुसुमारिया रायसेन पहुंचे. कुसुमरिया रायसेन जिले के ग्राम खंडेरा स्थित देवी स्थान पर पहुंचे, जहां पर देवी दर्शन करने के बाद रायसेन पहुंचे. जैसे ही कुसमारिया रायसेन शहर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं. इस दौरान पत्रकारों से हुई चर्चा पर करते हुए कुसमारिया ने कहा कि ओबीसी आयोग राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर में एक संवैधानिक महत्व की संस्था है.

बीजेपी ने मान बढ़ाया :मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका दायित्व सौंपा है. चुनाव से पहले मुझे यह पद सौंपने की घोषणा की गई थी. जैसे ही प्रदेश में सरकार बनी तो सबसे पहले मुझे यह दायित्व सौंपा गया. मुझे लगता है कि प्रदेश और देश के अंदर अलग से मेरा सम्मान बढ़ाने का काम उन्होंने किया है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग बहुत बड़ा वर्ग है. लोगों की कठिनाइयां हल हो सकें, सभी की जरूरतें पूरी कर सकें, यही प्रयास रहेगा. पिछड़ा वर्ग का बीजेपी ने मान बढ़ाया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी में हर कार्यकर्ता को काम :वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार करने के सवाल पर रामकृष्ण कुसमारिया ने कहा कि ऐसा नहीं है. पार्टी में सबको बड़े-बड़े काम दिए गए हैं. उन्हें और बड़े काम में लेंगे और उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्हें दरकिनार कर दिया गया है, ऐसा कहना ठीक नहीं होगा. मैं भी पहले विधायक था. फिर मैं सांसद बना. यह चलता रहता है. किसी को कोई दायित्व दिया जाता है जहां जिसकी जो क्षमता होती है, उसके लायक उसे काम सौंपा जाता है. भारतीय जनता पार्टी में हर आदमी के लिए काम है. हर काम के लिए आदमी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details