रायसेन। मंगलवार को प्रदेश ओबीसी आयोग के नए अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया रायसेन पहुंचे. कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया. दमोह से भोपाल जाते समय कुसुमारिया रायसेन पहुंचे. कुसुमरिया रायसेन जिले के ग्राम खंडेरा स्थित देवी स्थान पर पहुंचे, जहां पर देवी दर्शन करने के बाद रायसेन पहुंचे. जैसे ही कुसमारिया रायसेन शहर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं. इस दौरान पत्रकारों से हुई चर्चा पर करते हुए कुसमारिया ने कहा कि ओबीसी आयोग राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर में एक संवैधानिक महत्व की संस्था है.
बीजेपी ने मान बढ़ाया :मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका दायित्व सौंपा है. चुनाव से पहले मुझे यह पद सौंपने की घोषणा की गई थी. जैसे ही प्रदेश में सरकार बनी तो सबसे पहले मुझे यह दायित्व सौंपा गया. मुझे लगता है कि प्रदेश और देश के अंदर अलग से मेरा सम्मान बढ़ाने का काम उन्होंने किया है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग बहुत बड़ा वर्ग है. लोगों की कठिनाइयां हल हो सकें, सभी की जरूरतें पूरी कर सकें, यही प्रयास रहेगा. पिछड़ा वर्ग का बीजेपी ने मान बढ़ाया है.