रायसेन।जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरपई से 2 महीने पहले चार साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण हुआ था. बच्ची के अपहरण मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने खुलासा किया है. बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति बैतूल जिले के हैं, जिन्हें सुल्तानपुर पुलिस ने बैतूल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है, इनके पास से बच्ची को भी सकुशल बरामद किया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की हुई पहचान:सुल्तानपुर थाना प्रभारी संजीत सराठे ने बताया कि "2 महीने पहले एनएच 45 ग्राम झिरपईं से आरोपी गोलू उर्फ धर्मेंद्र और उसकी पत्नी ने 4 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया था. घटना के बाद दोनों आरोपी बच्ची को लेकर एसबीआई बैंक के पास पहुंचे थे. यहां सीसीटीवी कैमरे में बच्ची सहित आरोपी कैद हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान हुई थी.