मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में टोल टैक्स मांगने पर कार सवारों ने तोड़ा टोल कर्मी का हाथ, सतना में दबंगों ने की पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़

रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज में कार चालक और टोल कर्मियों में विवाद हो गया. कार चालक द्वारा अपनी कार इमरजेंसी लाइन से निकलने का टोल कर्मियों ने विरोध किया तो कार में सवार लोगों ने उनके साथ पिटाई कर दी. जिसमें एक टोल कर्मी का हाथ टूट गया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Etv Bharat
कार सवारों ने टोल कर्मियों को पीटा

By

Published : Jan 16, 2023, 11:37 AM IST

कार सवारों ने टोल कर्मियों को पीटा

रायसेन।मध्यप्रदेश में टोल प्लाजा पर होने वाली गुंडागर्दी आम सी होने लगी है, आए दिन टोल प्लाजा कर्मचारियों पर वाहन चालक हमला कर देते हैं. ताजा मामला रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज स्थित टोल प्लाजा का है. रविवार को टोल प्लाजा पर एक ड्राइवर और टोल कर्मियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि नेशनल हाईवे 45 पर स्थित टोल प्लाजा पर खूनी संघर्ष हो गया (Car riders beat up Toll Employees). जानकारी के अनुसार, रविवार को भोपाल की ओर से एक कार आ रही थी, कार टोल नाके से जब इमरजेंसी लाइन से निकलने लगी तो वहां तैनात गार्ड ने कार रोकने का प्रयास किया और टोल टैक्स मांगा, जिसक पर कार सवार लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने गार्ड अखिलेश चौरसिया सहित वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसमें अखिलेश सहित तीन लोग घायल हो गए.

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल: विवाद के दौरान बड़ी संख्या में टोल नाके पर जाम हो गया, इससे कुछ लोग विवाद में शामिल हो गए तो कुछ लोग बीच-बचाव करते रहे. बताया गया कि दूसरे पक्ष के लोगों के साथ भी टोल कर्मियों द्वारा मारपीट की गई. वहीं पुलिस के अर्जुन नगर अब्दुल्लागंज के रहने वाले गार्ड अखिलेश की शिकायत पर आरोपी फैजल और उसके दो अन्य साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. टोल नाके पर हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें टोल कर्मियों और कार संचालक के साथ अन्य लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं, फिलहाल मौके से कार चालक फरार हो गए हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Indore: टोल टैक्स वसूली पर भड़के ग्रामीण, तोड़फोड़ कर टोल कर्मचारियों को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

सतना में पेट्रोल पंप पर पैसों को लेकर बवाल:सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र पन्नानाका उमरी में बने रजा पेट्रोल पंप पर पैसों को लेकर विवाद हो गया. कुछ दबंगों ने पहले पेट्रोल पंप जाकर अपने वाहन में पेट्रोल भरवा लिया, लेकिन जब कर्मचारी ने उनसे पैसे की मांग की तो वह कर्मचारी से गली गलौज कर बहस करने लगे. कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने फोन कर अपने और साथियों को बुला लिया, और फिर क्या करीब आधा दर्जन दबंगों ने पेट्रोल पंप में जमकर बवाल करते हुए, अपशब्दों का प्रयोग कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. वाहन मालिक का नाम मंगल कोल बताया जा रहा है, जिसने पेट्रोल भरा लेने के बाद कर्मचारी द्वारा पैसा मांगने पर बबाल खड़ा कर दिया था. इन दबंगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, और ऑफिस में घुसकर भी तोड़फोड़ एवं मारपीट की. यह पूरा कारनामा करीब आधे घंटे तक चला, और फिर वहां से सभी दबंग भाग निकले. बड़ी बात यह कि इन दबंगों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. दबंगों की पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. वही पेट्रोल पंप संचालक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details