रायसेन।मध्यप्रदेश में टोल प्लाजा पर होने वाली गुंडागर्दी आम सी होने लगी है, आए दिन टोल प्लाजा कर्मचारियों पर वाहन चालक हमला कर देते हैं. ताजा मामला रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज स्थित टोल प्लाजा का है. रविवार को टोल प्लाजा पर एक ड्राइवर और टोल कर्मियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि नेशनल हाईवे 45 पर स्थित टोल प्लाजा पर खूनी संघर्ष हो गया (Car riders beat up Toll Employees). जानकारी के अनुसार, रविवार को भोपाल की ओर से एक कार आ रही थी, कार टोल नाके से जब इमरजेंसी लाइन से निकलने लगी तो वहां तैनात गार्ड ने कार रोकने का प्रयास किया और टोल टैक्स मांगा, जिसक पर कार सवार लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने गार्ड अखिलेश चौरसिया सहित वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसमें अखिलेश सहित तीन लोग घायल हो गए.
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल: विवाद के दौरान बड़ी संख्या में टोल नाके पर जाम हो गया, इससे कुछ लोग विवाद में शामिल हो गए तो कुछ लोग बीच-बचाव करते रहे. बताया गया कि दूसरे पक्ष के लोगों के साथ भी टोल कर्मियों द्वारा मारपीट की गई. वहीं पुलिस के अर्जुन नगर अब्दुल्लागंज के रहने वाले गार्ड अखिलेश की शिकायत पर आरोपी फैजल और उसके दो अन्य साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. टोल नाके पर हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें टोल कर्मियों और कार संचालक के साथ अन्य लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं, फिलहाल मौके से कार चालक फरार हो गए हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.