रायसेन। रविवार को रायसेन जिले के हलाली डैम पर भोपाल से पिकनिक मनाने के पहुंचे एक ही परिवार के 4 सदस्य डैम में डूब गए. (Raisen Halali Dam Picnic) सूचना मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी का माहौल हो गया. (Raisen Halali Dam Three People Drowned) इस दौरान डूबे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए आसपास के ग्रामीण और पुलिस बल भी पहुंचा. (Raisen Halali Dam Rescue) ग्रामीणों ने एक डूबते हुए व्यक्ति को बचा लिया है. तीन लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. देर शाम एक का शव भी बरामद कर लिया गया है.
एक युवक को सुरक्षित निकाला बाहर: वसीम खान, रेहान खान, शफीक के साथ एक अन्य युवक हलाली डैम में रविवार दोपहर पिकनिक मनाने आए थे. डैम के पानी में नहाने लगे, लेकिन देखते ही देखते यह सभी गहरे पानी में चले गए. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके चारों लोग डूब गए. इसमें से एक अन्य युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वसीम, रेहान और शफीक डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और पुलिस को बुलाया, लेकिन अब तक इन लोगों का पता नहीं चल पाया है.