रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 40 वर्षीय एक महिला के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुनील बरकड़े ने बताया कि "अपने पति और बच्चों के साथ गांव के पास खेत में बने अपने घर में रहने वाली महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई कि 2 दिन पहले जब वह घर जा रही थी, तो दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया."
अकेला पाकर किया गैंगरेप:अधिकारी ने बताया कि "आरोपी आकाश खंगार और लक्ष्मण लोधी ने पीड़िता को एक सुनसान जगह पर पाकर उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया, इसके बाद आरोपियों ने महिला को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी." बरकड़े ने आगे बताया कि "डरी हुई महिला ने रविवार को अपने पति को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है."