रायसेन। क्रेशर खदान की लीज के डायवर्सन के लिए एसडीएम कार्यालय द्वारा मांगी गई रिश्वत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गैरतगंज एसडीएम और एसडीएम के बाबू को रंगे नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा. लेकिन गिरफ्तार होते ही एसडीएम मनीष जैन की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें रायसेन रेफर किया गया.
स्टोन क्रेशर की लीज देने के लिए मांगे 1 लाख
जिले के गैरतगंज में लोकायुक्त की टीम ने उप प्रभागीय न्यायाधीश (SDM) मनीष जैन को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम जैन ने स्टोन क्रेशर की परमिशन देने के लिए एक बिजनेस से एक लाख रुपए मांगे थे (SDM manish jain taking bribe). और बुधवार को इसकी पहली किस्त में 45 हजार रुपए व्यापारी ने जैसे ही दी, उसी समय लोकायुक्त ने एसडीएम को रंगे हाथों दबोच लिया. इस मामले में एसडीएम मनीष जैन के ओएसडी दीपक श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया है.
Corona Blast in Indore: 24 घंटे में 32 केस के साथ हॉटस्पॉट बनता इंदौर, एमपी में नए 48 मरीज