मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान, लगाया पक्षपात का आरोप - वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

रायसेन में वन विभाग की जगह पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन यह कार्रवाई रसूखदारों को छोड़कर केवल गरीबों पर ही की गई, इसके बाद से ही विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Forest Department took action to remove encroachment
वन विभाग ने कार्रवाई कर हटाया अतिक्रमण

By

Published : Jul 30, 2020, 8:09 PM IST

रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के दीवानगंज में आने वाले हिनोतिया गांव में वन विभाग की जगह पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई. वन विभाग के उड़नदस्ता द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि इस कार्रवाई के बाद से ही विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

हिनोतिया में वन विभाग की जगह पर कई लोगों ने कब्जा किया है, लेकिन खानापूर्ति के लिए सिर्फ 2-4 ही लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं स्थानीय निवासी अहमद फराज मंसूरी का आरोप है कि पूरे ग्राम पंचायत में अतिक्रमण है. वन विभाग की जगह पर हिनोतिया से लेकर गीतगढ़ तक लोगों द्वारा कब्जा किया गया है, लेकिन वन विभाग चुनिंदा लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है. उनका यह भी कहना है कि अब बरसात का समय है. ऐसे में घर तोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं. सामान खाली करवा दिया गया है. यह पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है.इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई करने के आदेश वन मंडल अधिकारी द्वारा दिए गए हैं.

क्षेत्र में वन विभाग की जगह पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती की है, जिसमें सैकड़ों पेड़ों को काटा गया, लेकिन कार्रवाई हमेशा की तरह सिर्फ कमजोर और गरीब लोगों पर हुई. इस कार्रवाई में भी अधिकारी और कर्मचारी रसूखदारों के आगे नतमस्तक दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details