मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने ड्राइवर से करवाया जूता सेनेटाइज, तस्वीर हुई वायरल - Jutti sanitized by driver

रायसेन की नायब तहसीलदार शिवांगी खरे का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्राइवर से अपने जूते को सेनेटाइज करा रही हैं.

Naib Tehsildar Jutti sanitized by driver
नायाब तहसीलदार की फोटो वायरल

By

Published : Jun 13, 2020, 4:39 PM IST

रायसेन।सरकारी अधिकारियों का जूनियरों के प्रति व्यवहार ज्यादातर तानाशाही रहता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायसेन से, जहां नायब तहसीलदार शिवांगी खरे का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्राइवर से अपना जूता सेनेटाइज करा रही हैं. जानकारी के अनुसार ये फोटो रायसेन के वार्ड नंबर 13 में कोरोना ड्यूटी के दौरान की है, जब उन्होंने ड्यूटी के दौरान ऐसी हरकत की जो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर ली. फिलहाल उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.

फोटो वायरल होने के बाद इसको लेकर दो सवाल उठ रहे हैं, पहला सवाल तो यही है कि, अपने अधीन कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना क्या उचित है. दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा जितना अधिकारियों को है, उतना ही अधीनस्थों को है. फिर नायब तहसीलदार अपने ड्राइवर से ऐसी काम क्यों करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details