रायसेन।कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब एक किसान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नीम के पेड़ पर चढ़कर सुसाइड करने की कोशिश की. पुलिस ने उससे जहर की शीशी को जब्त कर लिया. मौके पर कलेक्टर अरविंद दुबे पहुंचे गये और उन्होंने किसान प्रदीप लोधी की समस्या हल करने का वादा किया और संबंधित विभाग को फटकार लगाई.
किसानों को बेचे गए अनाज के पैसे नहीं मिले:दरअसल, रायसेन मुख्यालय से लगे ग्राम माखनी का मामला है. किसान प्रदीप लोधी ने गेंहू की उपज सावित्री वेयर हाउस सेवा सहकारी संस्था रायसेन के माध्यम से तकरीबन 300 क्विटल गेंहू समर्थन मूल्य पर तौला था. इसमें से किसान के खाते में लगभग 150 क्विटल गेंहू के पैसे आ चुके हैं, लेकिन अभी भी 150 क्विटल गेंहू का पैसा आना है, जिसके लिए किसान परेशान हो रहा है. समर्थन मूल्य की खरीदी का भुगतान लगभग हो चुका है. कुछ किसान बचे हैं जिसमें किसान प्रदीप लोधी भी है. प्रदीप लोधी कई बार कलेक्टर से मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन मिलने नहीं दिया गया. मंगलवार को किसान कुछ और सोचकर कलेक्ट्रेट आया, साथ में रस्सी और जहर ले लाया. हालांकि, कलेक्टर ने उसके पास जाकर उसकी समस्या सुनी.