मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen Fake Baba: पैसे लेकर भाग रहे ढोंगी बाबा की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, गिरफ्तार - रायसेन में ढ़ोंगी बाबा की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

रायसेन से धर्म के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां ढोंगी बाबाओं के ग्रुप ने एक परिवार से 500 रुपए और चांदी की पायल की ठगी कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से बाबाओं के ग्रुप को पकड़ लिया गया है. ग्रामीणों ने फर्जी बाबाओं की पिटाई कर दी, जिसमें 4 बाबा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.(Raisen Farji Baba) (Raisen Fake Baba got beaten)

Raisen Fake Baba got beaten
रायसेन में ढ़ोंगी बाबा की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

By

Published : Aug 7, 2022, 4:09 PM IST

रायसेन।मंडीदीप में धर्म के नाम पर गांव वालों से ठगी का एक मामला सामने आया है. कथित 6 बाबाओं को ग्रामीणों से ठगी करना महंगा पड़ गया. ये मामला नगर के मंडीदीप थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पोलाहा का बताया जा रहा है. यहां टोने टोटके के नाम पर बाबा ने ग्रामीणों से पैसे लिए और फिर मौके से भागने के फिराक में थे, तब तक ग्रामीणों ने ढोंगी बाबा को पकड़ उनकी पिटाई कर दी.(Raisen Fake Baba)

रायसेन में ढ़ोंगी बाबा की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

धर्म के नाम पर ठगी: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश के बांधवगढ़ निवासी बच्चू जोशी, लवलेश गोस्वामी, मिथिलेश गोस्वामी, विधायक गोस्वामी, गुलाब जोशी और रामस्वरूप गोस्वामी बाबा के नाम पर भिक्षा मांगने पोलाहा गांव गए हुए थे. यहां उन्होंने राधा कृष्ण मंदिर में रात्रि विश्राम किया, इसके बाद सुबह करीब 7 बजे भिक्षा मांगने के लिए गांव में निकल गए. यह सभी मनोज लौवंसी के घर पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का दावा करते हुए पैसों की मांग की.(Raisen Farji Baba)

Gwalior Fraud: मंत्रालय में नौकरी के नाम पर ठगे 10 लाख, जॉब के लिए थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

पुलिस ने फर्जी बाबाओं को किया गिरफ्तार: इसको लेकर मनोज ने बाबाओं को 500 रुपये नकद और चांदी की पायल दी. ढोंगी बाबाओं ने पैसे और जेवर लेकर मनोज को आंखें बंद कर ध्यान करने को कहा. इसी बीच बाबा मौके से फरार हो गए. कुछ देर बाद जब मनोज ने आंखें खोली तो बाबाओं को वहां नहीं देखा. इसपर उन्होंने सारे ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव वालों ने भाग रहे बाबाओं को पकड़ लिया और लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में चार बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सभी फर्जी बाबाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.(Raisen Fake Baba got beaten)

ABOUT THE AUTHOR

...view details