रायसेन। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां 75 वर्षीय वृद्ध अपनी लकवा पीड़ित पत्नी को जिला अस्पताल से साइकिल पर कपड़े की झोली बनाकर और उसमें पत्नी को बिठाकर घर जाने के लिए निकला, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का घर जिला अस्पताल से करीब 80 किलोमीटर दूर है, जिला अस्पताल द्वारा उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया.
लकवा ग्रस्त पत्नी को साइकिल से लेकर घर रवाना हुआ बुजुर्ग, नहीं मिली एंबुलेंस
रायसेन जिला अस्पताल में लापरवाही के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब एक वृद्ध को लकवा पीड़ित पत्नी को घर पहुंचाने के लिए वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया.
20 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद भोपाल की तरफ से आ रहे एक समाज सेवी की नजर पड़ी, तो उसने वृद्ध से पूरी बात पूछी और फिर पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को कॉल करके एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई.
जिला अस्पताल द्वारा ऐसी लापरवाही की घटनाएं बार-बार सामने आती रहती हैं, फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ऐसे में यदि कोई उस वृद्ध की मदद नहीं करता, तो उसकी स्थिति क्या होती, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अस्पताल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी थी, इसके बावजूद बुजुर्ग को कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया.