रायसेन।मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से एक सांची सीट पर शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने फिर से अपने जीत दर्ज कर ली है. चौधरी ने कांग्रेस के डॉ. जीसी गौतम को रिकार्ड मतों से शिकस्त दी. रायसेन जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह 8 बजे से ही स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना का काम शुरू हुआ. यहां पर जिले की चारों विधानसभा सीट भोजपुर, उदयपुरा, सिलवानी और सांची सीटों की मतगणना हुई. सुबह से मतगणना केंद्र से बाहर दोनों दलों के समर्थकों की भीड़ जमा रही.
काउंटिंग 20 चरणों तक चली :मतगणना को 19 से लेकर 20 चरणों में पूरा किया गया. जिसके लिये 11-11टेबल लगाई गईं. पहले ही राउंड से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधानसभा से सुरेन्द्र पटवा, उदयपुरा विधानसभा से नरेन्द्र शिवाजी पटेल को बढ़त मिलना शुरू हो गई. वहीं, भोजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल और सांची से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जीसी गौतम और उदयपुरा से कांग्रेस उमीदवार देवेंद्र पटेल चुनाव हार गए. 2020 के उपचुनाव में प्रभुराम चौधरी को रिकॉर्ड 63000 से अधिक मतों से विजय हुए थे तो वहीं इस बार वह अपना रिकॉर्ड नहीं दोहरा पाए.